उरई/कालपी। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को नगर पालिका कालपी का निरीक्षण किया।
उन्होंने ईओ कार्यालय, जन्म-मृत्यु पंजीकरण कक्ष, अभिलेख कक्ष आदि पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पालिका की किराए की दुकान के रजिस्टर को भी देखा, पालिका के आमदनी के स्रोत की जानकारी ली। जलकर, गृहकर की कम वसूली पर निर्देशित किया कि वसूली में तेजी लाई जाए। स्वकर प्रणाली के तहत पालिका की आय बढ़ाने के लिए सदन से अनुमोदन कर व्यवसायिक भवनों पर निर्धारित कर लागू किया जाए।
उन्हें जीपीएफ पासबुक, सर्विस बुक, कैश बुक रजिस्टर व लॉग बुक आदि के निरीक्षण में लापरवाही मिली। लॉग बुक में न तो ड्राइवर के हस्ताक्षर और न तो सत्यापित अधिकारी द्वारा लॉग बुक को सत्यापित किया गया। जिस पर संबंधित प्रभारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र व संपत्ति के नामांकरण लंबित होने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।
15वें वित, राज्य वित्त एवं अन्य मद से कार्य कराए जा रहे काम पर ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुबंध पर ईओ व पालिकाध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे।
डीएम ने इस अनियमितता पर ईओ व पटल सहायक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालिका में अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिक्त काशीराम आवासों को नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को आवंटित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, एसडीएम हेमंत पटेल व ईओ वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।
उरई। डीएम राजेश कुमार पांडेय ने मोहल्ला आलमपुर स्थित अस्थायी गोशाला का निरीक्षण किया। कालपी में स्वीकृत कान्हा गोशाला के निर्माण कार्य करने के लिए सुस्त प्रक्रिया पर ईओ से नाराजगी जताई।
साथ ही कान्हा गोशाला बनने में विलंब होने पर ईओ को स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्थाई गोशाला को कान्हा गोशाला में शिफ्ट किया जाए, इसके लिए सभी प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण करते हुए तेज गति से कार्य प्रारंभ किया जाए। इस दौरान गाय ने बछिया को जन्म दिया, अस्थायी गोशाला में 12 दुधारू गाय है, जिन्हें डीएम ने कुपोषित बच्चों के परिवार को सुपुर्दगी में दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान ईओ, एसडीएम व पशु चिकित्साधिकारी अखिलेश आदि मौजूद रहे।