पोेलिंग पार्टी के लिए लेखन सामग्री थैला तैयारी कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि भवन का भ्रमण कर पोलिंग पार्टियों के लिए मतदान सामग्री एवं सम्बन्धित प्रपत्रों तथा लिफाफों की तैयारी कार्य का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों को दिए जाने वाली मतदान सामग्री, सम्बन्धित प्रपत्रों एवं लिफाफों की सूची तैयार कर उसके अनुसार ही थैलों को तैयार किया जाए ताकि कोई भी सामग्री व प्रपत्र छूटने न पाये।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, कैसरगंज के शिशिर कुमार वर्मा के साथ संचालित कार्य की समीक्षा भी की। डीडी एग्री श्री शाही ने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धी 35 प्रकार के 38 लिफाफों की पैकिंग/बंडलिंग का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यालय से लेखन सामग्री तथा अन्य प्रपत्र प्राप्त होते ही लेखन समाग्री का थैला समय से तैयार कर लिया जाएगा।
डीडी एग्री श्री शाही ने बताया कि जिले में स्थापित 2698 बूथों व अन्य उपयोग के लिए 2968 थैले तैयार कराये जा रहे हैं, अब तक 1450 लिफाफों की बंडलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। थैला तैयारी का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होने पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि मतदान के दृष्टिगत लेखन सामग्री की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए थैला तैयारी कार्य त्रुटिरहित तरीके से किया जाय।

Related Articles

Back to top button