बाराबंकी। मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से एल०पी०जी० डिलीवरी वाहनों पर जागरूकता संदेश का स्टीकर चिपकाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति हेतु भेजा गया। इस मतदाता जागरूकता यात्रा में शहर में स्थित गैस एजेन्सियों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र की गैस एजेन्सियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इसका उद्देश्य आज से प्रत्येक घरेलू गैस सिलेण्डर पर जागरूकता संदेश अंकित कर गृहणियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करना है। जिला पूर्ति अधिकारी डा० राकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि जनपद में तीनों गैस कम्पनियों की 60 एजेन्सियां है, जिनमें 4,90,489 नियमित उपभोक्ता एवं 3,34,399 उज्जवला के उपभोक्ता पंजीकृत है। प्रतिदिन लगभग 12048 औसत घरेलू सिलेण्डरों का पुनर्भरण कराया जाता है। इस प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में मतदाताओं को मतदाता जागरूकता संदेश के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अ०सुदन, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डा० राकेश कुमार तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, एल०पी०जी० एसोसिएशन श्री विवेक बाजपेई प्रोपराइटर मे० गैस एजेन्सी, इमरान मंजूर, अनुभव कुमार, गरिमा वर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।