गड्ढा युक्त सड़कों ने बढ़ाई क्षेत्रवासियों की दुस्वरिया

सूरतगंज बाराबंकी। प्रदेश की योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही हो। परंतु जमीन पर गड्ढा मुक्त सड़क योजना अभियान जनपद बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज हेतमापुर मुख्य संपर्क मार्ग प्रत्यक्ष रूप बदहाली नजीर साबित हो रहा है। जहां सड़के जर्जर होकर सड़कों में तब्दील हो गई हैं। यह मार्ग सूरतगंज मुख्य बाजार हेतमापुर संपर्क मार्ग है जो बंभनावां, छंगेपुर, दुर्गापुर नौबस्ता, कुड़वा धाम बल्लोपुर, मसुरिहा, लालपुर करौता , पंडित पुरवा, बतनेरा जैसे गांवो के सैकड़ों राहगीरों के आने जाने वालों का एक ही सुगम रास्ता है। जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन बना रहता है। उल्लेखनीय है कि सड़क पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है फिर भी ना तो इन्हें रिपेयर किया जा रहा है ना ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे आए दिन अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं। जिससे इलाकाई लोगों लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है । मुकामी लोगों की माने तो इस सड़क को लेकर कई बार संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है। फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के कानो में अब तक जूं तक नहीं रेंगी है। ऐसे में मौजूदा सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे। जबकि कुछ महीने पूर्व बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने आए पीडब्लूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद आगमन पर टूटी फूटी सड़कों की खाना पूर्ति करके रिपेयरिंग का कार्य किया गया था। जिसके कुछ ही दिनों बाद से सड़क जर्जर होकर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। वहीं आस पास के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण या रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया जाएगा तो हम लोग इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे। इस पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता ने विभागीय अधिशाषी अभियन्ता राजीव कुमार राय से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Related Articles

Back to top button