मौनी बाबा के समाधि स्थल पर रहती है 75 वर्षीय साध्वी
बलिया। सुरेमनपुर गांव के बाहर पुराने रेलवे लाइन के किनारे बने मौनी बाबा के समाधि स्थल पर रहकर पूजापाठ, योग ध्यान करने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला साध्वी जानकी दास को कुछ स्थानीय असमाजिकतत्वों द्वारा भगाने के नियत से प्रतिदिन परेशान किया जा रहा है। यहां तक कि उनके साथ मारपीट चार दिन पूर्व की गई। उनका सारा सामान चुरा लिया गया। रात में उनके घर पर ईंट.पत्थर चलाया जा रहा है। समाधि स्थल के पास लगी एक झोपड़ी को उजाड़ने के साथ ही एक अल्पसंख्यक युवक द्वारा समाधि स्थल के पास मुर्गा काटने उसका पंख नोचकर वहीं फेक देने सहित कई तरह के गलत हड़कत की जा रही है। सूचना के बावजूद सुरेमनपुर पुलिस व चौकी इंचार्ज कार्रवाई की बात तो दूर मौके पर जांच करने तक नहीं गए। जिसके कारण असमाजिकतत्वों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।
पीड़िता साध्वी ने बताया कि उम्र काफी हो जाने के कारण एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा था। एक शिष्य लेंस लगवाने के लिए मुझे अस्पताल में ले गया लौट कर आई तो देखा समाधि पर मेरे मड़हे का ताला टूटा हुआ है। पानी वाला मोटर, गैस चूल्हा, सिलेंडर, तख्ता, बिस्तर सब कुछ गायब था। एक दिन रात में कुछ मनबढ़ मुझे मारने के लिए दौड़ा लिए मैं भागकर पड़ोस के घर मे घुस गई। शुक्रवार को मेरे मड़हे पर ईंट पत्थर चलाया गया। शहजाद मिया का बेटा रोज हमारे आश्रम पर आकर मुर्गों को हलाल करता है और यही पंख आदि नोचकर फेंक देता है। जिससे मेरी भावनाएं आहत होती है, मुझे परेशानी होती है। मेरा सेवा करने के लिए महाराजगंज का एक शिष्य मणिपाल यहां आया हुआ है उसे भी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है। साध्वी ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष रोते हुए बताया कि समाधि स्थल की जमीन को कब्जा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जब पत्रकारों ने उन्हें बताया कि वह तो रेलवे की जमीन है तो उन्होंने कहा यहां के लोग रेलवे का सैकड़ों एकड़ जमीन कब्जा किये हुए है। इसे भी कब्जा करना चाहते है। साध्वी ने कहा कि योगी जी के राज में साधु संतों का उत्पीड़न व पुलिस का मूकदर्शक होना उचित नहीं है। अगर नहीं कार्रवाई हुई तो योगी जी के जनता दर्शन कार्यक्रम में यह बातें जाकर बताऊंगी। इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला साध्वी जानकी दास की शिकायत तीन दिन पूर्व मुझे मिली थी। चौकी प्रभारी सुरेमनपुर अशोक कुमार को मौके पर जाकर प्रकरण की जांच व उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अगर मौके पर वह नहीं गए है तो पुनः दिखवा रहा हूं। किसी का उत्पीड़न होने नहीं दिया जाएगा। असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।