कैश जमा करने के लिए दिल्ली रूट वाले परिचालक रहे परेशान

हमीरपुर : स्टेशन मास्टर की मनमानी से परेशान चालक व परिचालकों ने मंगलवार की सुबह डिपो मे कैश जमा करने के लिए घंटों चक्कर लगाने पड़े। लेकिन उनका कैश नही जमा हो सका।
दिल्ली रूट पर चलने वाले परिचालक राजा भइया व अभिनय सिंह ने बताया कि वह दिल्ली रूट की बसों में परिचालक के पद पर तैनात है। दिल्ली जाने के बाद आनंद बिहार में बसों का फास्टटैग काम करना बंद कर देता है। ऐसे में उन्हें नगद रुपये देकर टोल कटवाना पड़ता है। जिसकी वह रसीद भी लेते हैं। लेकिन स्टेशन मास्टर के द्वारा इस रसीद को मान्य नही किया जाता है और कैश जमा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार की सुबह दिल्ली रूट के परिचालक कैश लिए घंटों घूमते रहे। लेकिन उनका कैश नही जमा हो सका। जिसके कारण वह परेशान रहे। चालक व परिचालकों का कहना है कि स्टेशन मास्टर अपनी मनमानी करती है। जिसके कारण आएदिन चालक व परिचालकों को परेशान होना पड़ता है। वहीं स्टेशन मास्टर सुशीला सचान का कहना है कि उनके द्वारा कैश जमा करने की संस्तुति कर दी गई थी। लेकिन कंप्यूटर कक्ष में कैश नही लिया गया। चालक व परिचालक जबरियन उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button