जिले को परीक्षण प्रयोगशाला की सौगात,डीएम ने किया लोकार्पण

लखीमपुर खीरी-जनपद में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को राजकीय परीक्षण प्रयोगशाला की सौगात मिली है। विकास भवन में स्थापित इस परीक्षण प्रयोगशाला का डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया।डीएम सीडीओ ने राजकीय परीक्षण प्रयोगशाला में स्थापित आधुनिक उपकरणों का अवलोकन करते हुए पूरी वर्किंग समझने के साथ ही एक सैंपल का अपने सम्मुख परीक्षण भी कराया। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजीनियरों से कहा लैब की महत्ता और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता कायम रखते हुए लोगों के विश्वास पर खरे उतरना है तथा मौजूद अधिकारियों से कहा यह प्रयोगशाला उनके कार्यो से जुड़ा है। प्रयोगशाला लोकार्पण होने पर सभी इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं देकर उम्मीद जतायी इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

प्रयोगशाला निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।सीडीओ ने कहा इस जनपद स्तरीय परीक्षण प्रयोगशाला में निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले मटेरियल यथा इंटरलॉक, ईंट, सीमेंट, सैंड, कंक्रीट आदि की गुणवत्ता की सटीक जांच होगी। इसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सुनिश्चित कराएगा। नवनिर्मित प्रयोगशाला में निर्माण कार्य के विभिन्न सामग्रियों के परीक्षण हेतु उपकरणों का व्यवस्थित समायोजन हो गया है। इस दौरान पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीसी विपिन चौधरी राजेंद्र श्रीवास, ईई आरईडी हेमंत सक्सेना, समस्त बीडीओ सहित विकास भवन के सभी अफसर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button