राजनीतिक दलों तथा निर्दलीय प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की आवश्यक बैठक

कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष विश्वसनीय शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित प्राधिकृत एजेंटो के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की । उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि कल 31 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी बुद्धा पार्क रविंद्र नगर, जिला स्टेडियम तथा पुलिस लाइन ग्राउंड से संपन्न की जाएगी। आप सभी से अनुरोध है कि प्रातः 3:00 बजे वेयरहाउस जहां पर विधानसभा वार मशीन सुरक्षित रखी गई हैं, वहां पर आने का कष्ट करें।

समस्त निर्वाचन से संबंधित कार्य में उपस्थित रहे। निर्वाचन से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या आए तो तत्काल हमें अवगत कराए। अफवाहों पर ध्यान न दें। आप सभी पोलिंग स्टेशन पर अपने एजेंट नियुक्त कर दें, उसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को अवश्य दें तथा 01 जून को मतदान शुरुआत के 90 मिनट पहले मॉकपोल के समय भी आपके पोलिंग एजेंट अवश्य उपस्थित रहे ।आज मतदान कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन संपन्न होगा, इसके बाद मतदान कार्मिक बूथवार एलॉटेड हो जाएंगे। पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम उदित नारायण इंटर/ डिग्री कॉलेज में रखे जाएंगे। रिजर्व अनुप्रयोग ईवीएम सुरक्षित वेयरहाउस में रखवाया जाएगा।

किसी भी प्रकार के ईवीएम मशीन के जमा होने के स्थल में दुविधा हो तो तत्काल हमे अवगत कराए। मतगणना हेतु 14 टेबल क्रमवार विधानसभा वार लगाए जाएंगे। उस दिन के लिए भी आप सभी अपने एजेंट नियुक्त कर दें । मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम भी आपकी निगरानी में ही खुलवाया जाएगा इसलिए सभी प्रत्याशी के प्रतिनिधि से मतगणना के दिन 4 जून को सुबह 6:00 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हर बूथ पर फोर्स तैनात रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं ईमानदारी पूर्वक करेगीकिसी भी तथ्य या भ्रामक खबर को बिना तथ्य जांचे सोशल मीडिया या न्यूज़ या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर प्रचारित एवं प्रसारित कदापि न करें। प्रत्येक खबर की फैक्ट/ तथ्य की जांच करें ।

किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराए। भ्रामक खबरों को कदापि न फैलाएं। अगर भ्रामक एवं गलत खबर कोई प्रचारित प्रसारित करता है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए बताया कि मतदेय स्थलों पर मतदान कार्मिक का (ईडीसी) इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी हुआ है। इस व्यवस्था के अंतर्गत मतदान कार्मिक अपने ड्यूटी बूथ पर रहकर इडीसी के जरिए मतदान करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर , आरएसएसपी दल के प्रतिनिधि सज्जन गुप्ता, भाजपा प्रतिनिधि केशव नाथ उपाध्याय, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि श्री प्रकाश सिंह, बसपा के प्रतिनिधि राम नाथ कुमार चौहान, तथा सुनील कुमार शुक्ला, हरिकेश, रामचंद्र सिंह, आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button