बदायूँ । क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने बताया कि जिला खेल कार्यालय, बदायूँ में 29 दिसम्बर से 10 जनवरी 2024 तक जिला स्तरीय चयन / ट्रायल्स का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मण्डल व राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए भी दिन व स्थान निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बॉकसिंग-पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का जिला स्तर पर 29 दिसम्बर 2023, मण्डल स्तर की 30 दिसम्बर 2023 को बरेली में, राज्य स्तर की 02 से 05 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।,
बैडमिंटन सब जूनियर बालक-बालिका का प्रतियोगिता का जिला स्तर पर 05 जनवरी 2024, मण्डल स्तर की 06 जनवरी 2024 को पीलीभीत में, राज्य स्तर की 09 से 11 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जूडो पुरुष/महिला की प्रतियोगिता का जिला स्तर पर 10 जनवरी 2024, मण्डल स्तर की 11 जनवरी 2024 को सहारनपुर में, राज्य स्तर की 19 से 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।
उन्होने बताया कि बैडमिन्टन खेल के इच्छुक खिलाडियों का जन्म 01 जनवरी 2011 के बाद का होना चाहिए। इच्छुक खिलाडी अपने आधार की दो छायाप्रतियों को साथ लाये। जूडो-पुरूष वर्ग में 60, 66, 73, 81, 90, 100 आदि, कि०ग्रा० भार वर्ग में खिलाडी प्रतिभाग कर सकते है। बॉक्सिंग पुरूष वर्ग में लाइट फ्लाई में 46-49, फलाई 49-52, बेटन 52-56, लाइट 56-60, लाइटवेल्टर 60-64 कि0ग्रा0 तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।
29 दिसम्बर को छात्रवृत्ति सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु डायट ऑडिटोरियम में होगी बैठक
बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्थाओं में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के सापेक्ष छात्रवृत्ति आवेदन कम संख्या में भरे जाने / नवीनीकरण न किये जाने एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में संस्थाओं के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों के साथ जिलाधिकारी बदायूँ की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12ः00 बजे डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम, बदायूँ में समीक्षा बैठक आहूत की जाएगी।