हमीरपुर : बुधवार को जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने सीजेएम निहारिका जायसवाल, जिलाधिकारी राहुल पांडेय व एसपी डा.दीक्षा शर्मा के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया और जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों व कैदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया। गर्मी में जेल में पर्याप्त कूलर, पंखा व शीतल पेयजल की व्यवस्था रखने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। इसके साथ ही महिला बैरक व जेल के अस्पताल को जनरेटर से कनेक्ट रखने को कहा। ताकि बिजली जाने पर गर्मी में यहां पर निरुद्ध बंदियों व कैदियों को समस्या न हो। गर्मी को देखते हुए जेल के अस्पताल व महिला बैरक में दो-दो कूलर की भी व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने भोजनालय कक्ष का भी जायजा लिया और भोजन की गुणवत्ता को परखा। जेल की सफाई और भोजन की गुणवत्ता देख अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक जीआर वर्मा, जेलर केपी चंदीला मौजूद रहे।