ज़िला कार्यकारिणी गठितविवेक खुराना जिलाध्यक्ष और राहुल सक्सेना महामंत्री निर्वाचित

बदायूँ। नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश संरक्षक प्रमोद गोस्वामी (पूर्व पीटीआई हेड, उ.प्र.) और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना (पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त) के निर्देश पर प्रदेश मंत्री/सचिव सचिन भारद्वाज “यशोधन” के निर्देशन में जिला इकाई की प्रथम कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया|
चुनाव अधिकारी वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र मोहन सक्सेना की निगरानी में समस्त निर्वाचन गतिविधियां संपन्न हुई।
सर्वप्रथम सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार सुशील धीगड़ा और आशु बंसल को संरक्षक चुना गया। तत्पश्चात विवेक खुराना को जिलाध्यक्ष, राहुल सक्सेना को महामंत्री और राजकमल गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। संगठन के मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल और सह मीडिया प्रभारी अनूप चौहान बने। वहीं जिला उपाध्यक्ष पद पर विशाल साहू, ओमवीर, सोनू यादव, रिंकू भारद्वाज, जिला मंत्री पद पर शुजात अली खां, सतीश सक्सेना, नेत्रपाल सिंह सैलानी, विकास कश्यप चुने गए।

ज़िला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मु० शमसुद्दीन शम्स, दीपक गुप्ता, इमरान, मनोज कुमार, मु०जैनुल आबिदीन खान लकी, अंशुल गुप्ता, अजय गुप्ता एडवोकेट, सोहेल खान को चुना गया । इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश मंत्री/सचिव सचिन भारद्वाज “यशोधन” ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए पत्रकार हितों के साथ सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता बढ़ चढ़ कर करनी है। उन्होंने कहा हम सब एक परिवार की तरह हैं हम सब मिलकर एक दूसरे के सुख दुख में साथ देंगे नई कार्यकारिणी से अपेक्षा है कि सदस्यता अभियान चलाकर कर्मठ पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का अभियान चलाएं। अंत में संरक्षकगण सुशील धींगडा और आशु बंसल ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता बहुत चुनौती वाला कार्य है एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश न करके एकजुट होकर कार्य करें तथा एक दूसरे के दुख दुख में साथ दें। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे अपनी या संगठन की छवि धूमिल हो। सभी पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

बैठक में मोहित यादव, विकास भारद्वाज, मुहम्मद वारिस पठान, राजकुमार, रवेंद्र कश्यप, अंकुर चतुर्वेदी, सुरेंद्र गौड़, अंशु गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता,सहित अनेक पत्रकार सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button