ईवीएम एवं वीवी पैट के जनपद स्तरीय वेयर हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

निष्पक्ष प्रतिदिन/ लखनऊ

जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम एवं वीवी पैट के जनपद स्तरीय वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पाये गये। उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद ने बताया कि ईवीएम एवं वीवी पैट के जनपद स्तरीय वेयर हाउस में कुल 24 कमरे है। सभी कमरे जिसमे ईवीएम एवं वीवी पैट रखे गए है वह डबल लॉक से सील किए गए है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिजर्व ईवीएम के लॉक कमरों की सील हटा कर निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के उपरान्त दोबारा कमरों को डबल लॉक में सील करने की कार्रवाई की गई।

   जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण में वेयरहाउस में पर्याप्त साफ सफाई पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेयरहाउस में उपस्थित अग्निशमन उपकरणों का भी निरीक्षण किया गया। सभी उपकरण कार्यशील अवस्था में पर गए। उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कमरों के बाहर बैनर लगाकर उसमे क्या है इसकी सूचना बैनर में अंकित की जाए साथ ही अगर कमरा खाली है तो बैनर में इसकी सूचना अंकित की जाए।निरीक्षण के दौरान बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पाटी व भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस, सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अपर जिलाधिकारी भू0आ0 प्रथम धर्मेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद, उपजिलाधिकारी, मोहनलालगंज / प्रभारी अधिकारी ईवीएम एवं वीवी पैट वेयर हाउस, तहसीलदार आनन्द तिवारी एवं अभय किशोर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button