जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण

बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा परिसर के अंदर व बाहर की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद बदायूं में निर्वाचन तृतीय चरण में 07 मई को होगा। निर्वाचन की अधिसूचना की दिनांक 12 अप्रैल 2024 है। नाम निर्देशन का अंतिम दिनांक 19 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक 20 अप्रैल, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 22 अप्रैल, मतदान 07 मई को तथा मतगणना 04 जून को होगी। उन्होंने बताया कि वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा वह 06 जून 2024 है। उन्होंने बताया कि नामांकन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय बदायूं में 12 अप्रैल से होगा।

उन्होंने बताया कि 23 बदायूं लोकसभा में पांच विधानसभाएं हैं जिसमें से चार जनपद बदायूं की तथा एक विधानसभा जनपद संभल की है। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं की विधानसभाओं में 112 बिसौली, 113 सहसवान, 114 बिल्सी, 115 बदायूं तथा जनपद संभल की 111 गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र बदायूं लोकसभा अंतर्गत आता है। वहीं 24 आंवला लोकसभा अंतर्गत 116 शेखूपुर व 117 दातागंज विधानसभाएं आती हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में 24,09,905 मतदाता हैं जिनमें से 12,92,286 पुरुष व 11,17,516 महिला मतदाता तथा 103 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 22,983 दिव्यांग मतदाता व 1929 सर्विस मतदाता, साथ ही 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 31,791 मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9,411 मतदाता है।

उन्होंने बताया कि जनपद को 24 जोन व 225 सेक्टर में बांटा गया है। जनपद में 54 उड़न दस्ता दल, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 06 वीडियो अवलोकन टीम तथा 06 लेखा टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जनपद 06 विधानसभाओं में कुल 1720 मतदान केन्द्र व 2577 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button