जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना व पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का किया निरीक्षण

बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने रविवार को पुलिस पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए मतगणना स्थल व पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल नवीन मंडी स्थल बदायूं का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा निर्वाचन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दिन तथा मतगणना के दिन जनपद में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व आमजन से आह्वान किया कि वह जनपद में लागू धारा 144 के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग दें तथा किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व अनुमति अवश्य लें।

उन्होंने बताया कि मतदान हेतु पोलिंग पार्टियाँ यू0पी0 स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन मंडी समिति बदायूं से रवाना होंगी व मतदान उपरान्त उनकी वापसी भी वहीं होगी। मतदानोपरान्त ईवीएम स्ट्रांग रूम भी मण्डी समिति रहेगा तथा मतगणना भी यहीं होगी। उन्होंने वाहनों की पार्किंग के लिए अलापुर रोड पर मंडी समिति के सामने के स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button