जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत ग्राम में घुरीखास में मीटिंग संपन्न हुई

पीलीभीत।जनपद में जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विकास खंड बिलसंडा के समस्त ग्राम पंचायत मे कार्यशाला के माध्य से जल संरक्षण, दूषित पानी से बचाव,दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के विषय मे आम जन मानस मे व्यवहार परिवर्तन कराने व जन जागरुकता का कार्यक्रम किया जा रहा है।बैठक में ग्रामीणों को स्वच्छ जल के लाभ एवं दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया।जैपनीज इंसेफलाइटिस,डायरिया,म्यादी बुखार,आदि के बारे में जानकारी दी गई।

गांव में लग रही पानी की टंकी का पानी 600 फीट नीचे से आता है।जिससे वह बहुत स्वच्छ व सुरक्षित है साथ ही ऑटोमेटिक क्लोरिनेटर लगे होने के कारण घरों तक सप्लाई किए जाने वाले पानी में क्लोरीन भी जाता रहता है। जिससे किसी भी प्रकार के जैविक संदूषण की संभावना नहीं रहती।पानी के लिए ग्राम पेय जल स्वच्छता समिति द्वारा निर्धारित शुल्क भी देने के लिए ग्रामीण वासियों से अनुरोध किया गया।

Related Articles

Back to top button