जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने किया प्रदर्शन।

गौरीगंज अमेठी। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव-2023 का आयोजन आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान विभिन्न विधाओं में कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा शास्त्रीय गायन (एकल) में हौसला प्रसाद यादव को प्रथम, अंजली शर्मा को द्वितीय, लोक गायन (एकल) में रामकुमार को प्रथम, माया को द्वितीय तथा छोटेलाल को तृतीय, लोक गायन (समूह) में अनिल कुमार को प्रथम, लक्ष्मी को द्वितीय, शिल्पी को तृतीय, वादन शास्त्रीय में सत्यम पांडे को प्रथम, शिवप्रसाद को द्वितीय व शुभम को तृतीय, सुगम संगीत (एकल) में अब्दुल सत्तार को प्रथम, धर्मेंद्र को द्वितीय, प्रदीप को तृतीय, लोक नृत्य (एकल) में प्रिया को प्रथम, रमेश कुमार को द्वितीय, सेजल को तृतीय, शास्त्रीय नृत्य (एकल) में आजाद कुमार को प्रथम, मुस्कान बानो को द्वितीय, निशा को तृतीय, लोक नृत्य (समूह) में दुर्गा शिवम को प्रथम, कस्तूरबा गांधी जगदीशपुर को द्वितीय, नेहा गिरी को तृतीय, वादन (लोक) में रितेश को प्रथम, दुर्गेश को द्वितीय व संदीप कुमार को तृतीय स्थान दिया गया।

जिला पर्यटन एवं सूचना अधिकारी महेन्द्र मिश्र ने बताया कि संस्कृति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन तहसील स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत आज जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में नौ विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों को मंडल स्तर पर भेजा जाएगा। तदोपरांत मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों को 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भेजा जाएगा। इस दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button