जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 3 नए कानून के विरोध में अनशन जारी

बाँदा| जिला अधिवक्ता संघ ने 3 नए कानून भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता,दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और साक्ष्य विधि के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम के विरोध में मोर्चा खोल रखा है|अधिवक्ताओं का अनशन संकटमोचन रोड़ जिला अधिवक्ता संघ गेट के बाहर जारी रहा।महासचिव रामप्रकाश शिवहरे ने आरोप लगाते हुए कहा,कि सरकार अपने इस काले कानून के जरिए अधिवक्ताओं को बंधन में बांध लेने और उन्हें शांत रहने की चाहत बांध रखी है।जो सफल नहीं होगी। संघ अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित ने कहा कि सरकार ने अपने हित में कानून बनाया है।देश और जनमानस के हित को बचाना है तो सभी को एकजुट होकर आरपार की लड़ाई लड़नी होगी।सरकार को इस काले कानून को वापस लेने के लिए मजबूर करना होगा।सरकार को जनता के कोप का शिकार होना पड़ेगा।शनिवार को भी अनशन जारी रहा।अनशन पर दिनेश कुमार भूरागढ़,रोहन सिन्हा, निखिल सक्सेना,गंगाप्रसाद चतुर्वेदी, आशीष मिश्रा,कौशलेंद्र शुक्ला, विजयशंकर शुक्ला,राजेंद्र यादव, आदित्य सिंह,शैलेंद्र गुप्ता,प्रशांत सिंह आदि बैठेंगे।वहीं,शनिवार को सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ बैठक बुलाई गई, जिसमें मशाल जुलूस निकालने की रूपरेखा तैयार की गई।दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एजाज अहमद,चंद्रशेखर तिवारी,भूपतिबाबू यादव,राममिलन पटेल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button