बंदियों को कंबल व गर्म कपड़े हुए वितरित

बाराबंकी। आंँखें फाउंडेशन के कपड़ा बैंक द्वारा जिला कारागार बाराबंकी में आयोजित पुराने गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि कारागार में निरूद्ध बंदी भी इसी समाज का अंग है जब वह किन्हीं कारणों से चाहर दिवारी में कैद होते हैं तो समाज सेवियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि इन्हें भी सामाजिक सर्वोकारों से जोड़े रहा जाए।
सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग के संयोजन में संपन्न कार्यक्रम में स्वामी सत्यानंद सरस्वती सेवा समिति के प्रतिनिधि प्रताप सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों,गर्म टोपियों के साथ कपड़ा बैंक द्वारा पुराने गर्म कपड़ों का वितरण लगभग एक सैकड़ा बंदियों के बीच किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी जेलर श्यामा प्रसाद सिंह,प्रेम चंद मौर्य,धर्मेंद्र पटेल अध्यक्ष भारत सेवा संस्थान, सदानंद वर्मा अध्यक्ष आँखें फाउंडेशन, वितरण कार्यक्रम प्रभारी सूरज सिंह गौर, अब्दुल खालिक, सुनील सहारा,राजू पटेल, मुकेश सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button