कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, चली कुल्हाड़ी व डंडे

हमीरपुर। कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता व उसके दो पुत्रों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना बिवांर के उमरी गांव निवासी कृष्णकांत पुत्र गुरुदत्त तिवारी ने बताया कि पड़ोसी रज्जन के घर के लोग अपने घर का कूड़ा बाहर बनी नाली में डालते चले आ रहे हैं। जिसके कारण नाली जाम होने से गंदा पानी उसके दरवाजे के बाहर भर जाता है। रविवार की सुबह पड़ोसी नाली में कूड़ा डाल रहे थे मना करने वह अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर रज्जन, राजेश, चंद्रकांत पुत्रगण लाल जी तथा रानू पुत्र रज्जन व मयंक पुत्र राजेश ने वहां पहुंचकर मारपीट करनी शुरू कर दी। यही नहीं पांचों युवकों ने पिता-पुत्रों पर जमकर पत्थरबाजी भी करनी शुरू कर दी। पीड़ित कृष्णकांत ने बताया कि पत्थरबाजी के बाद युवकों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसके पुत्र अनुज व अनूप को मारकर अधमरा कर दिया है। बचाव करने पर कुल्हाड़ी लगने से कृष्णकांत के हाथ की उंगलियां कट गई हैं। पांचों युवक उन्हें अधमरा कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पीड़ित पिता व पुत्रों ने पांचों युवकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button