बिजली को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर : बिजली कटौती को लेकर किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली से हटकर किसानों को मनमानी तरीके से बिजली दी जा रही है। टाउन को 18 घंटे व किसानों को अलग फीडर बनाकर दस घंटे बिजली देने का शासनादेश है। जबकि अभी टाउनपूर्ण रूप से अलग नहीं है। बरुवा, भौरा आदि टाउन अभी अलग नहीं है। सिर्फ बिजली विभाग अपनी मनमानी से बंधी व बिरहाई फीडर को दस घंटे लाइट दे रहा है। जिससे किसान परेशान हैं। किसानों को कम से कम 18 घंटे बिजली दी जाए। इस मौके पर सौरभ सिंह, राकेश, मनीष, दीपू, अजय, भागवत, महेश, जीतेंद्र सिंह, चेतन सिंह, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश, अंकुश, राघवेंद्र, नवाब सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button