पीडीए की ताकत से विपक्षी दल परेशान : शिवपाल यादव

गामा यादव ने शिवपाल यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर दी बधाई

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से युवा समाजवादी नेता एवं अधिवक्ता गामा यादव ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके बेटे और बदायूं से नवनिर्वाचित सांसद आदित्य यादव को बधाई दी। एडवोकेट गामा यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर शिवपाल सिंह यादव को 51 किलो की माला के साथ चांदी का मुकुट व अंगवस्त्र भेट कर प्रदेश में गठबंधन की एतिहासिक जीत पर बधाई दी। इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की यह जीत नेताजी मुलायम सिंह यादव को समर्पित है। नेताजी के बताए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अखिलेश यादव के नेतत्व में समाजवादी पार्टी के इतिहास में नए अध्याय का सृजन किया है।

उन्होंने कहा कि पीडीए की ताकत का अंदाजा विपक्षी पार्टियों को हो गया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पीडीए बड़ी ताकत बनकर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बदायूं विजय यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र यादव, बीडीसी राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य भीमा यादव, लालजी यादव, युवा सपा नेता विशाल यादव, वरिष्ठ व्यापारी नेता अजय गुप्ता, भीमा यादव, मुकेश वर्मा, एडवोकेट लवकुश यादव, राजेश चौबे, विनोद यादव आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button