सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ब्लाक सभागार में ब्लाक लेबल बैंकर्स समिति बीएलबीसी की बैठक हुई। मंगलवार को ब्लाक सिरौलीगौसपुर सभागार में एलडीएम विवेक कुमार की अध्यक्षता व बीएमएम अंजली यादव के संयोजन में क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों व बीसी सखियों के साथ बैठक हुई जिसमे जनधन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, एनआरएनएम, केसीसी आदि पर चर्चा की।
बैठक में खाता खोलने एवं सीसीएल कैश क्रेडिट लिमिट के प्रगति के बारे में सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को समूह के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करने के लिए कहा। समूह को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। समूह के साथ बैंक को सहयोग करने पर जोर रहा। बैंक सखी और बैंक के शाखा प्रबंधक को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीएमएम बद्री प्रसाद केनरा बैंक किंतूर शाखा प्रबन्धक, सेंट्रल बैंक बदोसराय शाखा प्रबन्धक,
बैंक,ऑफ इंडिया मरकामऊ शाखा प्रबन्धक सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धक एवं सहकर्मी मौजूद रहे।