पंचायत घर में चोरी का नही हुआ खुलासा, पुलिस उलझी

लोगों के घरों में दबिश देकर की आर्थिक सांठगांठ

पुलिस ने जिसको समझा संदिग्ध उसने अपने खिलाफत वाले का बताया नाम

बदायूं। कुवरगांव थाने की पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के लिए दिन रात एक कर दिया है अब थाना पुलिस हांथ पर हांथ रखे बैठी है।
थाना कुवरगांव क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर के पंचायत घर में 19 दिसंबर की रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए ।जिसके सुबह पंचायत सहायक के द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी मगर तहरीर पहुंचने के बाद चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस ने रात दिन एक कर दिया और कई घरों में घुसकर रात में दबिशें भी दी तीन दिन तक पुलिस यूसुफ नगर गांव से लेकर जंगल में भ्रमण करती रही लेकिन चोरी का खुलासा नहीं कर सकी सूत्रों के अनुसार इस बीच पुलिस ने लोगों के इसारे पर कई निर्दोषों पर दबाव बनाकर उनसे आर्थिक सांठगांठ कर ली है कई लोगों ने तो माननीयों की सिफारिशें भी करवाई पुलिस उस व्यक्ति को भी शक की नजर से देखा जिसका नाम आठ माह पूर्व पंचायत घर में चोरी हुए सोलर पैनल आया था। पुलिस ने उससे भी आर्थिक सांठगांठ कर ली पुलिस ने गांव के ही एक युवक को पूरी रात थाने में बंद रखकर पूछताछ की और उसके बाद छोड़ दिया इस बीच गांव के लोगों ने अपनी बुराई पूरी करने के लिए अपने खिलाफत वालों नाम पुलिस को बता कर भरपूर आनंद लिया ।जिसके कारण पुलिस सही चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही और वह इसी बीच फंसकर रह गई। जिसकी वजह से क्षेत्र में चर्चा हो रही है और पुलिस ने सवालिया निशान लग रहे है।

Related Articles

Back to top button