बहन- बेटियों के लिए प्रेरणा है दीपाली की सफलता :राजू भैया

लेखपाल बनकर बेटियों की प्रेरणा सोत्र बनी दीपाली का हुआ भव्य स्वागत

हैदरगढ़ बाराबंकी। लेखपाल बनकर दीपाली सिंह ने तमाम बेटियों के लिए पथ प्रदर्शक का काम किया है ।दीपाली सिंह की सफलता दीपावली पर्व के जैसी है ।जिसकी प्रेरणा लेकर तमाम बेटियां अपने जीवन में खुशियों के प्रकाश के साथ आगे बढ़ेंगी। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) ने लेखपाल बनी ग्राम गोतौना की दीपाली सिंह का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित करते हुए कही।

श्री भैया ने कहा कि दीपाली सिंह ने हैदरगढ़ के शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई करके अवध विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की ।उन्होंने ग्राम्यांचल से बी एड भी किया। ऐसे में लेखपाल की परीक्षा में सफलता अर्जित करके दीपाली सिंह ने यह दिखा दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। उन्होंने कहा कि दीपाली ने गोतौना गांव की बेटी के रूप में पहली बार सरकारी सेवा में दस्तक दी है इस दौरान श्री भैया ने दीपाली सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।जबकि उपस्थित अन्य गणमान्य नागरिको ने भी दीपाली का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर दीपाली सिंह ने हुई वार्ता के दौरान कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई एडवोकेट शिव वरदान सिंह को देती हैं कदम- कदम पर उनकी मदद की। जबकि माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्हें आज यह मुकाम हासिल हुआ है।उन्होंने यह भी कहा कि उनके भाई पीपीएस शिव प्रताप सिंह ने भी उनका मार्गदर्शन किया। दीपाली ने हैदरगढ़ के न्यू पब्लिक स्कूल एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में भी शिक्षा ग्रहण की है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिव नरेश शुक्ला, बाबा दुख हरण सिंह , परमेश्वर बख्श सिंह,प्रथमेश मिश्रा पिंटू, राजकुमार सोनी, प्रदीप सिंह, जितेंद्र सिंह ,पवन सिंह , ननकऊ सिंह, अंतोष सिंह, प्रधान नीलेश कुमार, वीर बहादुर सिंह, अतुल कुमार सिंह, अभिमन्यु, डब्बू सिंह, उदयराज, मोहित कुमार मास्टर, चंद्र प्रकाश , अशोक कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, वैभव सिंह, राहुल बाबा , हरि बहादुर बब्बू ,विंध्येश कुमार, शशांक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button