बोर्ड परीक्षा के लिए आई कापियों को डीआईओएस ने केंद्रों में भिजवाया

हमीरपुर : बोर्ड परीक्षा के लिए भेजी गईं उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सभी केंद्रों में करवा दिया गया है। इसके साथ ही जल्द ही प्रश्नपत्र व प्रवेश पत्र आने की संभावना जताई जा रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। गुरूवार को सभी केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं को भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों कार्यालय में करीब 2.70 लाख कापियों की खेप आई थीं। जिनमें अ और ब कापियां शामिल थीं। इन सभी कापियों को केंद्रों में परीक्षार्थियों के अनुसार वितरित करा दिया गया है। गुरूवार को सभी केंद्रों में कापियां पहुंचा दी गई है। एक दो दिन में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी आ जाएंगें। जिनका वितरण स्कूलों में कराया जाएगा। डीआइओएस ने बताया कि सभी केंद्रों के सीसी कैमरों को कंट्रोल रूम से भी जोड़ दिया गया है। जिसका कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाया गया है। जहां से सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा शिकायत दर्ज कराने के लिए भी कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या को फोन कर दर्ज कराया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button