फिल्ममेकर गौतम हलदार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 67 साल के थे. गौतम ने कई ब्लॉकबस्टर बंगाली फिल्मों को डायरेक्ट किया. उनका निधन एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ. गौतम ने रविंद्रनाथ टैगोर के रक्त कराबी समेत 80 से ज्यादा नाटकों को डायरेक्ट किया. बतौर डायरेक्टर उनकी पहली बंगाली फिल्म ‘भलो ठेको’ थी, जोकि 2003 में रिलीज हुई थी.
गौतम की पहली फिल्म ‘भालो ठेको’ में विद्या ने लीड रोल निभाया था. इसके अलावा, गौतम ने साल 2019 में आई फिल्म ‘निर्वाण’ में उन्होंने राखी गुलजार के लिए डायरेक्शन किया. इस फिल्म को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया. गौतम हलदर ने साल 1999 में सारोद वादक उस्ताद अमजद अली खान पर एक डॉक्यूमेंट्री- ‘स्ट्रिंग फोर फ्रीडम’ बनाई