गरिमा ने कांस्य पदक जीत जिले का नाम किया रोशन

38वीं नेशनल गेम्स में अपना स्थान किया सुनिश्चित

उत्तराखंड में आयोजित हुई थी ऑल इण्डिया कराटे चैंपियनशिप

बलिया। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में उत्तराखण्ड के परेड ग्राउंड में आठ से 12 मई तक ऑल इण्डिया कराटे चैंपियनशिप आयोजित हुआ। जिसमें 28 राज्य, सात केंद्र शासित प्रदेश और दो सविसेज सहित 37 टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले के बाद जनपद बलिया कि महिला खिलाडी गरिमा सिंह ने – 61 किग्रा.भारवर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और ओड़िशा के खिलाडी को 4–6, गुजरात को 2–8, कर्नाटक के खिलाडी को 4–9 तथा वेस्ट बंगाल को 4–7 के अंतर से लगातर पांचवी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का किया।

इसके बाद उत्तराखंड के खिलाडी से रोमांचक मुकाबले में 0–1 के अंतर से शिकस्त खाकर बलिया की झोली में कांस्य पदक डाल कर आगामी 38वीं नेशनल गेम्स में अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव एवम् उत्तर प्रदेश टीम कोच की भूमिका निभा रहे सुमित झा ने दूरभाष पर दी। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने इस उपलब्धि को बलिया कराटे खेल जगत का गर्वांवित बताते हुए कहाकि सीनियर महिला वर्ग का नेशनल कराटे में जिले का यह पहला पदक है। इस उपलब्धि के साथ नेशनल गेम्स में जिले के पहली बार प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन करेगी।

Related Articles

Back to top button