पंचायत सहायक की नियुक्ति में जन्मतिथि वी माता के नाम में पाया गया अंतर

खैराबाद सीतापुर। उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायत को संज्ञान लेते हुए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिकायत सन्दर्भ संख्या 20015424000919 के जाँच में पाया पंचायत सहायक की नियुक्ति में जन्मतिथि व माता के नाम में अंतर ,जिला पंचायत अधिकारी को भेजी आख्या । बताते चले कि आलोक वर्मा पुत्र राधे लाल निवासी ग्राम विष्णुन्नपुर पोस्ट व थाना रामकोट ग्राम पंचायत जैती खेड़ा विकास खंड खैराबाद सीतापुर ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देखकर अवगत कराया था । कि ग्राम पंचायत जैती खेड़ा
में पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त प्रियांशी यादव जिनकी नियुक्ति पंचायतीराज विभाग द्वारा की गई थी । बिना प्रस्थान प्रमाण पत्र/ शपथ पत्र के जन्म तिथि और माता का नाम बदलकर प्रधानाध्यापक की मिली भगत से सीधे कक्षा 07 में प्रवेश किया जिसकी वैधता की जांच के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी ।उक्त के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड खैराबाद के पत्रांक – 1567 2022 -23 दिनांक 17- 2- 2023 द्वारा प्रेषित की जा चुकी आख्या में उल्लेखित तत्वों के अनुसार विवेकानंद पब्लिक स्कूल नगर क्षेत्र तथा के पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामकोट के अभिलेखों की जांच में पाया गया। कि दोनों विद्यालयों में माता का नाम तथा जन्मतिथि अलग-अलग है, जो कि पूर्णता संदेहात्मक/ त्रुटिपूर्ण है , प्रियांशी यादव पंचायत सहायक हैं ।जिनकी नियुक्ति पंचायतीराज विभाग के द्वारा की गई है ,संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही पंचायती राज विभाग के द्वारा किया जाना है । अब सवाल यह उठता है , कि जब जारी आदेशों के अनुसार निष्पक्षता के अनुसार ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक का चयन होना था। तो मात्र दो सालों में ही एक के बाद एक नए प्रकरण पंचायत सहायक के चयन में किस आधार पर उभर आ रहे हैं। गौर से अगर ध्यान दिया जाए तो कहीं ना कहीं ,इसके जिम्मेदार ग्राम पंचायत चयन समिति है ।जिनकी लापरवाही से जनपद में पता नहीं कितने उज्जवल भविष्य के रोजगार पाने वाले व्यक्ति बेरोजगार भटक रहे और जीवन अंधकार में है । वही दूसरी तरफ पता नही कितने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जोड़तोड़ की राजनीति में नियुक्ति हो गए । अभी कुछ दिन पहले विकास खण्ड ऐलिया में दो नियुक्ति का प्रकरण उभरा था ।

Related Articles

Back to top button