पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी का दशाश्वमेधघाट दुल्हन की तरह सजा

वाराणसी। केन्द्र में लगातार तीसरी बार सत्तारूढ़ होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री दशाश्वमेधघाट पर विश्वप्रसिद्ध सांयकालीन गंगा आरती में भी शामिल होंगे। गंगा आरती में प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदगी के पूर्व दशाश्वमेधघाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

घाट पर फूलों के वंदनवार,गेट के बीच प्रधानमंत्री मोदी के बैठने के स्थान को फूलों से सजाया गया है। इसमें सूरजमुखी,रजनीगंधा,बेला और गेंदा के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। फूलों के भीनी-भीनी सुगंध और गंगा की लहरों के बीच से आने वाली शीतल बयार के बीच प्रधानमंत्री यहां 55 मिनट तक रुकेंगे। प्रधानमंत्री गंगा पूजन के बाद घाट की मणि पर बैठेंगे।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे शहर को सजाया गया

पुलिस लाइन से दशाश्वमेध घाट तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल के साथ पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत होगा। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए छोटी बड़ी सैकड़ों होर्डिंग्स लगाई गयी है। दशाश्वमेध घाट पर माँ गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां भी उनके यात्रा मार्ग में गाजे बाजे संग गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया जायेगा।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 घंटे के काशी प्रवास पर मंगलवार अपराह्न 4.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से मोदी वायुसेना के चॉपर हेलीकाप्टर से महेंदीगंज जाएंगे। यहां किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे। आरती के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। वहां बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन के बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। वह गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह 9 बजे बिहार के नालंदा रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button