आपस में टकराई बसे, दो की मौत, कई घायल…

राजस्थान। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक पहुंच गया था. गिरते तापमान के साथ-साथ सुबह-सुबह हाईवे पर घना कोहरा छाया रहता है. इस कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जो हादसे का कारण बनता है. शनिवार को कोहरे के कारण अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में 40 बच्चे घायल हो गए. जबकि दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक स्कूली बच्चा जबकि एक ड्राइवर शामिल हैं.

इलाज के लिए अस्पताल में गए
मिली जानकारी के अनुसार अजमेर में कोहरे के चलते स्कूल की बाल वाहिनी बस और प्राइवेट बस में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लाया गया.

हादसे के बाद मौके पर भीड़
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की शिकार हुई स्कूली बस में 40 बच्चे सवार थे. हादसे में सभी घायल बताए जा रहे हैं. जबकि प्राइवेट बस में भी कई यात्री सवार थे. यात्री शनिवार अल सुबह जबरदस्त कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. जिस कारण यह हादसा हुआ.

हादसे में क्षतिग्रस्त बस
कोहरे के कारण दोनों बसों के ड्राइवर गुमराह हुए. इससे आमने-सामने की भिड़ंत हुई. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कुछ घायलों को पहुंचाया गया है. जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ घायलों का इलाज कर रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल जिम 6 स्कूली बच्चे हैं.

Related Articles

Back to top button