हमीरपुर : नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री पद के बीच हुई मतदान प्रक्रिया के बाद धीरू गुप्ता एक बार फिर से 423 वोट पाकर अध्यक्ष चुने गए। वहीं महामंत्री पद के प्रत्याशी राकेश साहू ने 250 मत पाकर जीत हासिल की।
रविवार को मुख्यालय स्थित साबरी गेस्ट हाउस में नगर उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न हुआ। सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान चला। जिसमें कुल 554 मतदाताओं के सापेक्ष 473 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धीरू गुप्ता ने 423 मत पाए और प्रतिद्वंदी राकेश अग्रवाल को महज 42 वोट मिले। वहीं महामंत्री पद के दावेदार राकेश साहू ने 250 मत प्राप्त किए और इनके प्रतिद्वंदी शाश्वत ओमर को 218 मत मिले। इस मतदान में कुल 13 मत अनवैलेड रहे। जिसमें अध्यक्ष पद पर आठ व महामंत्री पद पर पांच मत शामिल रहे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, कोषाध्यक्ष जयकिशोर, मंत्री मकबूल अहमद साबरी, संगठन मंत्री संतोष सचान व कनिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता को पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिया गया था। इन सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला महामंत्री सूर्यकुमार तिवारी के द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में दीपक मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, सुभाष साहू, नरेंद्र बाजपेई, सलीम मंसूरी, अनिल ओमर, दीनू, रोहित तिवारी, योगेंद्र गुप्ता का योगदान रहा।