धर्मवीर प्रजापति बोले,-जेलों में अब होगा हनुमान चालीसा का पाठ….

लखनऊ: यूपी में अब अपराधियों को भगवान का सहारा मिलने वाला है। सभी जेलों में अब हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। दरअसल, यह बात जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आजमगढ़ जेल में निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत में कही।

वहीं इस संबंध में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को बयान देते कहा कि इसमें कोई धार्मिक मकसद नहीं है और ना किसी प्रकार की जबरदस्ती है। इसका मकसद ये है कि जेल से अपनी सजा काट कर जब कैदी बाहर निकलें तो वह बिल्कुल सभ्य नागरिक के रूप में हो। उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व विकास के लिए हनुमान जी से बड़ा कोई गुरु नहीं हो सकता। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ से कैदी समाज में बेहतर जीवन जीने का सलीका सीख सकते हैं।


जेल मंत्री ने बताया कि वह प्रदेश की कई जेलों में गए, जहां कैदियों को हनुमान चालीसा समेत कई अन्य चीज बांटी गईं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कैदियों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया और उसे लेने के लिए कैदियों की होड़ लग गई। जिसे देखकर हमने सोचा कि यूपी की सभी जेलों में धार्मिक किताबें बंटवानी चाहिए। जिससे कैदी धार्मिक किताबों को पढ़कर मानसिक तनाव से बाहर निकलें और खुद में सुधार लाने की कोशिश करे।

जेल मंत्री ने आगे कहा कि जेलों में हर धर्म के कैदी होते हैं। जिन भी कैदियों को कोई धार्मिक वस्तु की आवश्यकता होगी, विभाग की ओर से उसे पूरा किया जाएगा। कोई भी कैदी जो इस तरह की धार्मिक पुस्तकों की मांग करेंगे, उनके लिए जेल की लाइब्रेरी से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल में मुस्लिम कैदियों को नमाज पढ़ने की भी पूरी आजादी है। कई मुस्लिम कैदी भी इस समय जेलों में हिन्दू धर्म के ग्रंथ पढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button