डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में पत्नी संग डाला अपना वोट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के साथ ही पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव के लिए मतदान भी आज है।। पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ओम प्रकाश श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है।

वहीं उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर नजर डालें तो इसमें केंद्र सरकार के पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। उनके अलावा स्मृति इरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा के भाग्य का फैसला भी मतदाताओं को करना है। वहीं रायबरेली पर सबकी निगाहें इसलिए लगी हैं, क्योंकि यहां से इस बार राहुल गांधी मैदान में उतरे हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्नी संग लखनऊ में डाला वोट
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान
गोंडा में सुबह 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। कैसरगंज में 11:00 बजे तक 27.95 प्रतिशत वोट हुआ है।

सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में डाला अपना वोट
भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

कौशांबी। हिसामपुर माढ़ो गांव में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। मतदाताओं की मांग है कि गांव से गुजरी रेलवे पटरी के नीचे जो पुलिया बनी है, उसमें जल भराव की समस्या का निदान किया जाए अथवा किसके लिए स्थाई समाधान किया जाए। तभी वह मतदान करेंगे‌। एसडीएम सिराथू समेत का अधिकारी गांव पहुंचे हैं। मौके का निरीक्षण करके लोगों को मनाने का प्रयास चल रहा है।

यूपी के सूचना निदेशक शिशिर ने पर‍िवार संग डाला वोट
उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने अपने पर‍िवार के साथ लखनऊ में वोट डाला।

उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा पत्नी के साथ क‍िया मतदान
लखनऊ: उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने पत्नी सुनीता वर्मा के साथ अपने पैतृक गांव इमिलिया बनघुसरा में मतदान क‍िया।

NDA का संकल्प 400 पार का है: राजनाथ स‍िंह
लखनऊ में अपना वोट डालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें, एनडीए का संकल्प 400 पार का है।”

राजनाथ स‍िंह ने लखनऊ में डाला वोट
रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

स्वतंत्र देव सिंह ने डाला अपना वोट
यूपी के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार स्वतंत्र देव सिंह ने अपना वोट डाला। उन्‍होंने कहा, “एक तरफा वोटिंग पीएम मोदी के पक्ष में हो रहा है।..बुंदेलखंड हम पहले भी एक तरफा जीतते थे और आज भी जीत रहे हैं..”

प्रदेश में चल रहा शांत‍िपूर्ण मतदान: डीज‍ीपी प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं सभी से अपील करूंगा कि वो अपना वोट दें और अधिक से अधिक वोट देकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।”

Related Articles

Back to top button