- शिकायतों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश
मसौली बाराबंकी। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस मे थाना सफदरगंज मे जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एव थाना मसौली मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिये है। थाना सफदरगंज मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे ग्राम चंदवारा निवासी रामसिंह पुत्र घिराऊलाल ललित कुमार, विजय कुमार, पवन कुमार पुत्रगण रामनरेश, रामकुमार गुप्ता, अजय गुप्ता पुत्रगण रामसमुझ पंकज गुप्ता, राहुल गुप्ता पुत्रगण रामलव गुप्ता ने बताया कि मेरे गाटा संख्या 187 रकबा 192 पर विपक्षी कुंजबिहारी गुप्ता व उनके पुत्र शिव प्रताप गुप्ता, अमित गुप्ता पुत्रगण कुंजबिहारी गुप्ता जबरदस्ती कब्जा कर रहे है। कटरा मजरे अम्बौर निवासी महबूब आलम ने निसार पुत्र मंगनु पर अवैध कब्जा कर मकान बनवाने की शिकायत की है। थाना सफदरगंज मे कुल 15 मामले आये जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार एव पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निस्तारण का निर्देश दिया है। इस दौरान सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। वहीं मसौली थाना पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा के बनियातारा निवासी चंद्रकेश पुत्र रामकिशोर ने भटपुरवा निवासी नीलम पत्नी पप्पू पर मेड तोड़ने का आरोप लगाया है। फतेहपुरवा निवासी चंद्र प्रकाश वर्मा पुत्र सोनेलाल व मुंजापुर निवासी शत्रोहन लाल पत्र ठाकुर प्रसाद ने राजस्व संबंधी शिकायत की। अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठितकर निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौक़े पर प्रभारी निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक शिवकुमार वर्मा लेखपाल अजय चौहान, राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।