विश्वनाथ धाम मे थ्री डी दर्शन कर पायेंगे भक्त

महाकाल की तर्ज पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी बाबा विश्वनाथ का श्री-डी (त्रिआयामी विधि) दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए चार दिनों से ट्रायल चल रहा है। ट्रायल के दौरान अभी 12 भक्त एक साथ 12 मिनट में बाबा की पांचों आरती व पूजा को देख रहे हैं। साथ ही घाटों का नजारा भी देख पा रहे हैं। ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

श्री विश्वनाथ धाम में भक्तों को थ्री-डी दर्शन कराने की सुविधा शुरू कराने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासन एक कंपनी के साथ मिलकर ट्रायल शुरू कर दी है। मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को इस तकनीक से भी दर्शन कराया जा रहा है। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि थ्री-डी के जरिए 10 से 12 मिनट का एक शो तैयार किया गया है।

इसमें मंदिर में होने वाली पूजा और पांचों वक्त की आरती के साथ ललिता घाट से मणिकर्णिका घाट तक को भी दिखाया जा रहा है। थ्री डी आधारित इस वीआर मशीन में कुल 12 डिवाइस लगे हैं। जिससे 12 श्रद्धालु एक साथ बैठ कर घाट और बाबा के पूजन व आरती देख सकते हैं। अभी सुबह 11:30 से रात आठ बजे तक थ्री डी दर्शन कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button