मडियांव लखनऊ- तहसील सदर के ब्लाक चिनहट की ग्राम पंचायत अलीनगर बीते दो वर्षों पूर्व में नगर निगम का प्रस्ताव कर घोषित करते हुए वार्ड नम्बर चार का दर्जा देकर चुनाव भी करा दिया गया सभासद मनोनीत हो गया पश्चात इस वार्ड के विकास को ठंडे बस्ते में डाल दिया न ही यहां के सभासद ओर न ही ब्लाक स्तर पर भी इसका विकास कराया गया यहाँ की जमीनी हकीकत कुछ और हैं अलीनगर बार्ड अपनी दुदर्शा पर आँसू बहा रहा है यहां की सड़को में गढ्ढे नही बल्कि गढ्ढो के सड़क हैं नालियों का गंदा पानी सड़को पर निकल रहा है जिससे सड़के तालाब का रूप ले चुकी है ग्रामीणों को खुद नालिया साफ करने की जहमत उठानी पड़ती है इतना ही नही यहां की सड़कें गाव के खेतों की तरह गलियारों में टिकी हैं धूल मिट्टी में के बीच गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है आयेदिन जजर्र सड़को पर राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं इतना ही स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई पर भी ग्रहण लगे हुए हैं ये हालात गर्मी के मौसम के हैं कल्पना की जाए बरसात में यहां के हालात बहुत ही दैनीय होते होंगे।
इस सम्बंध में सभासद रामू प्रसाद कनोजिया ने बताया नगरनिगम में आये हुए 2 साल जरूर हुए हैं मुझे समय नही मिला 2 से 3 महीने का समय मिला मेरे चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव आ गया चुंकव के बाद धीरे धीरे बिकास कराये जाएंगे अभी शालीमार के निकट नाला निर्माण कराया जा रहा है।