देवा महोत्सव 2023 शिवांगी व प्रभात के गीतों पर झूमे दर्शक गाने की प्रस्तुति सुन सभी ने बजाई तालिया, खूब लूटी वाह वाही

बाराबंकी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 नवंबर को देवा महोत्सव के समारोह में संस्था के निर्देशक प्रभात नारायण दीक्षित के निर्देशन में बहार सुगम संगीत प्रभाग के
छात्र एवं छात्राओं ने “स्थानीय कलाकार हमारी शान” कार्यक्रम में बॉलीवुड गीत प्रस्तुत किये सर्वप्रथम प्रभात नारायण ने श्री गणेश जी के श्लोक व भजन कौशल्या दशरथ के नंदन राम ललाट पर शोभित चंदन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात मेघना मिश्रा ने शीशा हो या दिल गीत गाकर कार्यक्रम में जान डाल दी नितिन शर्मा ने क्या तुम्हें पता है ए गुलशन गीत प्रस्तुत किया इसी श्रृंखला में 14 वर्षों से देवा महोत्सव में देवा मेला पंडाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी के रूप में उत्तरदायित्व तो निभा रहे देवानंद श्रीवास्तव व प्रभात नारायण ने ज़िन्दगी का नाम दोस्ती युगल गीत प्रस्तुत करके एक बार फिर दर्शको को आनन्दित कर दिया

अदिति वर्मा ने तुमसे मिलने को दिल करता है गीत प्रस्तुत किया देवराज ने बिजुरिया बिजुरिया गीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर किया साथ ही नैतिक सिंह राजपूत ने मैं जट यमला पगला दीवाना गीत गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया नेहा अरोड़ा ने तू शायर है मैं तेरी शायरी गीत प्रस्तुत किया वही राजा कश्यप ने यह तो सच है कि भगवान गीत गाया दीपक वर्मा ने कितना हसीन चेहरा एकल गीत प्रस्तुत किया शिवांगी श्रीवास्तव ने सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई गीत गाकर प्रस्तुत किया कार्तिकेय कैलाश दीक्षित “शान “ने अपने बॉलीवुड अंदाज में डांस प्रस्तुत किया नेहा अरोड़ा और नितिन शर्मा ने जीता था जिसके लिए युगल गीत प्रस्तुत किया अंकुर त्रिवेदी ने शीशे की उमर प्याले की आखिर बिसात क्या गीत गाकर प्रस्तुत किया इसी श्रृंखला में वीरेंद्र कुमार ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि ना करें गीत गाकर वाह वाही लूटी मनीष कश्यप ने लिखे जो खत तुझे गीत गाया वहीं दर्शकों की मांग पर नैतिक सिंह राजपूत व नेहा अरोड़ा ने छुप गए सारे नजारे युगल गीत गाकर दर्शकों की फरमाइश पूरी की तत्पश्चात शिवांगी श्रीवास्तव एवं देवराज ने सातों जन्म में तेरे साथ रहूंगा यार युगल गीत प्रस्तुत किया अभिजीत वर्मा ने (सिंथेसाइजर)अंजित द्विवेदी ने (ऑक्टोपैड ).विशाल ने (नाल) और कार्तिकेय कैलाश दीक्षित ने गिटार बजाकर धमाकेदार संगीत से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम का संचालन अंकुर त्रिवेदी व शिवांगी श्रीवास्तव ने किया l

Related Articles

Back to top button