हरदोई। विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायिक अधिकारियों व डॉ. हरि शंकर विधि महाविद्यालय के प्रवक्ता द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउसिंल सिस्टम के अधिवक्ताओं एवं पराविधिक स्वयंसेवको को दस कक्षीय भवन दीवानी न्यायालय परिसर के सभागार में आगामी एक जुलाई से देश में लागू होने वाले नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेन्स काउसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं एवं पराविधिक स्वयं सेवको को देश में लागू होने वाले तीन नए कानूनों जिनमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय साक्ष्य संहिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी अपर जिला जज अरविंद कुमार यादव, अच्छे लाल सरोज, हेमेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह तृतीय एवं अपर जिला जज/सचिव भूपेंद्र प्रताप, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अनीता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जीशान खान व डॉ. हरि शंकर विधि महाविद्यालय के प्रवक्ता धीरज यादव द्वारा दी गई।