छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बरों की दी गई जानकारी

मसौली, बाराबंकी।।बेटियां खूब मन लगाकर पढें और कानून की सामान्य जानकारी जरूर रखें।छात्राओं को किसी से डरने की जरूरत नही है, किसी तरह की समस्या सामने आए तो बिना किसी संकोच के उसकी शिकायत पुलिस से करें।पुलिस फोर्स में शामिल प्रत्येक व्यक्ति आपके बीच का ही है।इसलिए पुलिस से झिझक कैसी,छात्राओं की अगर कोई समस्या है तो वह पुलिस से खुलकर कहें।पुलिस उनकी तत्काल मदद करेगी।उक्त बातें कस्बा सआदतगंज स्थित श्री गांधी पंचायत इण्टर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच थानाध्यक्ष मसौली गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कही उन्होंने आगे कहा कि बेटियां कमजोर नही हैं।आज बेटियां हर क्षेत्र में कामयाबी के शिखर को छू रही हैं।कहा कि अपने अभिभावकों को बगैर बताए घर से न निकलें कम दूरी के चक्कर में सूनसान रास्तों से अकेले न गुजरें, अगर आपके साथ कहीं भी कुछ गलत हो रहा है तो बिल्कुल सहें नही सबसे पहले वे अपने माता पिता व शिक्षिकाओं से कहें जरूरी हो तो वे पुलिस से शिकायत करें,पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।थानाध्यक्ष ने महिला हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए कहा कि थाने न जाकर आप अपने मोबाइल से 1090डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।आपकी शिकायत महिला आरक्षी नोट करेगी।इसके साथ ही आपकी पहचान को भी गोपनीय रखा जाएगा।सोशल मीडिया का भी सावधानी से प्रयोग करें।महिला कांस्टेबल ने 112 व अन्य हेल्पलाइन नम्बर से जुड़े पम्पलेट भी छात्र-छात्राओं में वितरित करवाए।इस मौके पर प्रबंधक संतोष अवस्थी,प्रधानाचार्य संतोष मिश्रा,हिमांशु अवस्थी,चौकी प्रभारी रूपेन्द्र मिश्रा,सत्यवृत रामरूप त्रिपाठी,सुधीर शर्मा, जकी तारिक समेत स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button