हमीरपुर : सरीला कस्बा निवासी एक किसान का बेटा पीसीएस की परीक्षा को पास कर डिप्टी जेलर बन गया। बेटे के डिप्टी जेलर बनने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कस्बे निवासी जयनारायण राजपूत ने बताया कि उनके 29 वर्षीय बेटे मोहित राजपूत ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की है। उन्हें 47वीं रैंक हासिल हुई है और डिप्टी जेलर का पद मिला है। मोहित राजपूत ने बताया कि 2018 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए करने के बाद उन्होंने लगातार बिना किसी कोचिंग के तैयारी की। बताया की तैयारी करने में इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान रहा। वर्ष 2023 मार्च में उन्होंने इलाहाबाद में पुस्तकालय में ज्वांइन किया था। साथ ही तैयारी भी करते रहे। मंगलवार को पीसीएस परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हुआ तो डिप्टी जेलर के पद पर चयन हुआ है। पिता किसानी करते हैं।