कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव की तैयारी को लेकर उप जिलाधिकारी एवं मेला अधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण

हरगांव (सीतापुर)- हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र में आगामी 26 नवंबर से प्रारम्भ होने जा रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं के मद्देनजर उप जिलाधिकारी /मेला प्रभारी कुमार चंद्र बाबू ने नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन सभासदों,व गण मान्य नागरिकों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने मेला लगने वाली जगह का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले किसी भी दुकानदार से अवैध वसूली नहीं की जाएगी। दुकानदारों से केवल नगर पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जायेगा। अवैध वसूली का मामला पाया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध रंगदारी का मामला दर्ज कराया जायेगा।इसके बाद सूर्य कुण्ड तीर्थ स्थल पंहुँचकर उपजिलाधिकारी/मेला अधिकारी ने दीपदान में व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ही जगह पर भीड़ न होने पाए इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जाए।उद्घाटन में कोई अव्यवस्था न होने पाए।

इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष गफ्फार खां,सभासद प्रतिनिधि कन्हैया जोशी,दिनेश मिश्र, सलीम खां, सचिन मिश्र, पूर्व सभासद सुभाष जोशी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button