सांसदों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

सरकार नहीं तानाशाही चला रही भाजपा

बलिया। निलंबित सांसदों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला महा​सचिव वीरबल राम के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार तानाशाही सरकार बताया।
ज्ञापन में जिक्र किया कि भारतीय लोकतंत्र का काला ​इतिहास संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार से विपक्षी सांसदों द्वारा सवाल खड़े किए जाने को लेकर 141 सांसदों को अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबित किया गया है। जिससे सांसदों के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। इसके दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा निलंबत वापस लिया जाए। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार का अघोषित आपातकाल, तानाशाही रवैया, गिरते हुए कानून व्यवस्था, डकैती, छिनैती, बलत्कार, चोरी आदि के साथ विपक्ष पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

कृषकों की समस्या, खाद , बिजली की अघोषित कटौती, नहरों में पानी अनुपलब्धता, सरकारी एजेंसियों द्वारा धान की खरीदारी में व्यापक स्तर पर धांधली, गांव को जोड़ने वाला तमाम संपर्क मार्गों की मरम्मत न होना, पत्रकारों, व्यापारियों, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार भाजपा सरकार में चरम पर पहुंच गया है। इस मौके पर विधायक जय प्रकाश अंचल, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, विधायक संग्राम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख वंशीधर यादव, जलालुद्दीन जेडी, अनिल राय, साथी रामजी गुप्ता आदि रहे।

Related Articles

Back to top button