हमीरपुर : बिजली विभाग की टीम देररात व सुबह तड़के अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को टीम ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मंगलवार की देर रात एक्सईएन अनिल आहूजा के नेतृत्व में टीम ने हाथी दरवाजा, सैय्यदबाड़ा और गौरा देवी इलाके में छापेमारी कर तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। हाथी दरवाजा मुहल्ले में एक मकान में स्ट्रीट लाइट से बिजली जलाई जा रही थी। जिस पर टीम ने गृहस्वामी के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। वहीं अदा न करने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एक्सइएन ने दिए हैं। एक्सइएन ने बताया कि चेकिंग अभियान में अब तक नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है और करीब 1.70 लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिन घरों में नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट लगी है। उन घरों में स्ट्रीट लाइट से कटिया फंसाकर बिजली चोरी की जा रही है। ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। वहीं नगर पालिका के ईओ को घरों से स्ट्रीट लाइट हटाकर सीधे खंभे में लगाने के संबंध में भी पत्राचार किया जा रहा है। ताकि चोरी में लगाम लगाई जा सके।