हमीरपुर : बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ टीम ने बुधवार को शिकंजा कसते हुए 25 लोगों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही दो लोगों के द्वारा चोरी से बिजली जलाने का मुकदमा भी टीम ने दर्ज कराया है।
गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम ने मुख्यालय के सैय्यदबाड़ा, कालपी चौराहा मोहल्ले में छापेमारी करने के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने एक लाख रुपये से अधिक की बकाएदारी रखने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। वहीं सैय्यदबाड़ा मोहल्ले में दो लोग चोरी से बिजली जलाते हुए पाए गए। जिनके खिलाफ टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही टीम ने सुमेरपुर, बिवांर, मौदहा समेत अन्य स्थानों में भी अभियान चलाकर कार्रवाई की है। गुरुवार को बकाएदारों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए निकली टीम ने 150 से अधिक कनेक्शन जांचें और बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटकर उनकी बिजली गुल कर दी। टीम के भ्रमण की सूचना मिलते ही लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। कई लोग घरों से भी फरार हो गए। ताकि उन्हें टीम का सामना न करना पड़े। मुख्यालय में चलाए गए अभियान में प्रभारी अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह के साथ अधिशाषी अभियंता अनिल अहूजा, एसडीओ हरिश्चंद्र वर्मा, पवन कुमार, आमिर, बंटी समेत अन्य तमाम बिजली कर्मी मौजूद रहे।