सूचना प्रौद्योगिकी विभाग नौजवान पीढ़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण: जितिन

पीलीभीत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौधोगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को पूर्वान्ह दिल्ली स्थित सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कामकाज संभाल लिया है। इस दौरान मंत्रालय में कार्यरत अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया।

जितिन प्रसाद मंगलवार को पूर्वान्ह लगभग साढ़े नौ बजे सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय पहुंचे। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव आइएएस एस कृषनन ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया।

इस दौरान पत्रकारों से संक्षित बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

जितिन प्रसाद ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय आज के युग के लिए खासकर नौजवान पीढ़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह प्रधानमंत्री जी का संकल्प भी है। भारत के प्रति प्रधानमंत्री जी का दस वर्ष का कार्यकाल रहा है। उनके ट्रैक रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी स्थान मिला है, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।

Related Articles

Back to top button