डीएम को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया

बदायूं । उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिकाओं से होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा । जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि नगर पालिका व नगर पंचायत में बकाया हाउस टैक्स पर ब्याज मूल धन से भी अधिक होने के कारण हाउस टैक्स का बकाया वसूल नहीं हो पा रहा है, इसलिए बिजली विभाग की भॉति एकमुश्त समाधान योजना बनाकर दण्ड ब्याज की माफी कर मूल धन आसान किस्तों में जमा कराए जाने की मांग करते हुए कहा हाउस टैक्स बकाया होने पर स्थानीय निकायों द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें मकान मालिक से वसूली न कर किराएदार व्यापारियों की दुकानों को सील किया जा रहा है जोकि अनुचित है किराएदार द्वारा मकान मालिक को किराया दिया जाता है।

हाउस टैक्स जमा करने की जिम्मेदारी मकान मालिक की होती है। हाउस टैक्स बाकी होने पर किराएदार के कब्जे वाली सम्पत्ति को सील न कर मकान मालिक के विरूद्ध हाउस टैक्स वसूली की कार्यवाही की जाए। व्यापारियों समाज बहुत सारे विभागों के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन रिनवाल व रिटर्न के असहनीय भार से पीड़ित है स्थानीय निकाय द्वारा व्यापारियों को भारी लाइसेंस शुल्क के साथ स्थानीय निकाय का लाइसेंस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है लाइसेंस न लेने पर लेट फीस व जुर्माना लगाने की बात कहीं जा रही है लाइसेंसों की की अधिकता से व्यापारी पीड़ित है पहले से पीड़ित व्यापारी से स्थानीय निकायों के लाइसेंस समाप्त किए जाएं प्रतिनिधि मंडल में नीरज पटेल ,प्रदीप दिवाकर ,अमित वैश्य,कुलदीप वैश्य दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button