राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक का शिक्षा विभाग हुआ तबादला

पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदभार ग्रहण किए बिना भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केके पाठक चर्चा में आ गए हैं। यह चर्चा उनके पदभार ग्रहण करने को लेकर है- पदभार ग्रहण करेंगे या नहीं।

राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला 13 जून को शिक्षा से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया था। उस समय पाठक अवकाश पर चल रहे थे।

विभाग की ओर अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर उनका नेम प्लेट लगा दिया। एक नेम प्लेट सर्वेक्षण संस्थान स्थित अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर भी लगाया गया। इसके अलावा विभाग के वेबसाइट पर भी पाठक का नाम फोटो के साथ दे दिया गया।

‘मेरे सहमति के बिना…’
सूत्रों ने बताया कि केके पाठक ने आपत्ति की कि बिना उनकी सहमति से नेम प्लेट क्यों लगाया गया। उनकी आपत्ति के बाद कक्ष के बाहर का नेम प्लेट हटा दिया गया है। वेबसाइट पर भी उनका नाम नहीं है।

इसपर विभागीय सचिव जय सिंह का नाम है। शिक्षा विभाग में रहने के दौरान ही केके पाठक अवकाश पर चले गए थे। उस समय अवकाश की अवधि 24 जून तक बताई गई थी। अवकाश अवधि में ही पाठक का तबादला किया गया।

Related Articles

Back to top button