देवरिया नरसंहार: फतेहपुर गांव में लगाई गई धारा 144….

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में सोमवार 2 अक्टूबर को हुए नरसंहार मामले में आठवें दिन सोमवार (9 अक्टूबर) को राजस्व टीम ग्राम सभा की जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थी जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। हालांकि, मौके मौजूद पुलिसबल ने ग्रामीणों को मौके से हटा दिया। वहां के हालत को देखते हुए फतेहपुर ग्राम सभा सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से सोमवार से अगले एक माह तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

एक सरकारी बयान में सोमवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव के हवाले से कहा गया कि दो अक्टूबर को ग्राम-फतेहपुर में घटित घटना को देखते हुए विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों व जनसमूहों द्वारा गांव के क्षेत्र में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के धरना-प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रम किये जाने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत फतेहपुर की सीमा में नौ अक्टूबर से आठ नवंबर 2023 तक धारा-144 लागू की जा रही है।

Related Articles

Back to top button