डेनिस फ्रांसि पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को आएंगे भारत

 नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) प्रमुख डेनिस फ्रांसिस सोमवार से पांच दिवस दौरा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान उन पर सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों की मांग को आगे बढ़ाने के लिए भारत अपनी बात रख सकता है।

मुंबई और जयपुर भी जाएंगे डेनिस

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी डेनिस नई दिल्ली में अपने भारतीय वार्ताकारों के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह मुंबई और जयपुर भी जाएंगे। डेनिस फ्रांसिस मुंबई में 26/11 स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

मंत्रालय ने कहा कि यूएनजीए के 78वें सत्र के अध्यक्ष का दौरा वैश्विक निकाय के साथ भारत के सहयोग को बढ़ाने का भी मौका होगा। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि महासभा प्रमुख की यात्रा भारत और संयुक्त राष्ट्र के संबंधों और खास तौर पर यूएनजीए के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

संयुक्त राष्ट्र का महत्वपूर्ण अंग है यूएनजीए

यूएनजीए संयुक्त राष्ट्र का महत्वपूर्ण अंग है। डेनिस फ्रांस का विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत का भी कार्यक्रम है।

Related Articles

Back to top button