डिंपल यादव ने अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा दिए गए समन पर गुस्सा, कहा…

उत्तर प्रदेश: अवैध खनन के मामले में अखिलेश यादव को सीबीआई समन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया है। डिंपल यादव ने कहा कि ” जो भाजपा से कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं, उसी शृंखला की ये एक कड़ी है।”

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इस तरह के नोटिस बहुत सारे नेताओं को आ रहे हैं, जो भाजपा से कड़ा मुकाबला कर रहे हैं। ये उसी शृंखला में एक कड़ी है। डिंपल यादव ने कहा कि क्योंकि भाजपा जानती है कि आज देश की हालत क्या है। हमार देश डेढ लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है। एयरपोर्ट और रेलवे बेचा जा रहा है। जहां गवर्नमेंट की सरकारी जमीनें होती है उन्हें भी बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 साल में 25 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि एक तरफ वह कह रहे हैं कि हम 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रहे हैं, ये किस तरह का कैलकुलेशन है, समझ से परे है।

Related Articles

Back to top button